600 रुपये में टाइगर का पेशाब बेच रहा है चिड़ियाघर,सामने आई चौंका देने वाली हकीकत

600 रुपये में टाइगर का पेशाब बेच रहा है चिड़ियाघर,सामने आई चौंका देने वाली हकीकत

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित एक ‘वर्ल्ड क्लास’ एनमिल पार्क ‘यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर’ ने दावा किया कि सफेद शराब और जानवरों के पेशाब को मिलाने से “अच्छा मेडिकल रिजल्ट” मिल सकता है। चीन में साइबेरियन टाइगर के 250 ग्राम बोतल वाले यूरिन को 50 युआन यानी करीब 7 डॉलर (करीब 600 रुपये) में बेचा जा रहा है।

rajeshswari

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के अनुसार,इन बोतलों पर लिखी जानकारी में यह दावा किया गया है कि इसके उपयोग से मांसपेशियां के दर्द, पुरानी गठिया और मोच में आराम मिलता है। दर्द वाली जगह पर इसे लगाने से पहले टाइगर के मूत्र को सफेद वाइन में डालकर अदरक की मदद से लगाना है। चिड़ियाघर में यह दवा तैयार करने वालों के मुताबिक, इसे पीया भी जा सकता है।

कैसे इकट्ठा होता है पेशाब?
चिड़ियाघर में काम करने वाले एक स्टाफ मेंबर ने SCMP को बताया कि जहां बाघ पेशाब करते हैं, वहीं एक बेस में पेशाब जमा हो जाता है। फिर मूत्र को बेसिन से इकट्ठा किया जाता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बेचने से पहले बाघ के मूत्र के कीटाणुओं से रहित किया जाता है या नहीं। इस विषय में जब चीनी मीडिया आउटलेट ने मेडिकल स्पेशलिस्ट से बात की तो उनकी अलग राय थी।

सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांतीय ट्रेडिशनल चीनी मेडिकल हॉस्पिटल के एक फार्मासिस्ट ने बताया कि बिना सबूत और किसी पुख्ता प्रमाण के इस मूत्र को बढ़ा-चढ़ाकर बेचना चीन के चिकित्सा को खराब करेगा। इससे बाघ संरक्षण को भी नुकसान पहुंचता है। आगे उन्होंने बताया कि बाघ का मूत्र को पारंपरिक औषधि नहीं है।साथ ही, इसका कोई सिद्धा औषधीय प्रभाव भी नहीं है।

इसे भी पढ़े   आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं सीएम उद्धव ठाकरे! शरद पवार से बैठक के बाद होगा फैसला

एक अन्य पारंपरिक चीनी मेडिकल बिजनेसमैन ने इस विषय पर सवाल किया कि क्या चिड़ियाघर बाघ का पेशाब बेचने के लिए योग्य है। जिसके जवाब में चिड़ियाघर ने कहा कि उसके पास बिजनेस लाइसेंस है।

इसका तो कोई असर नहीं पड़ा…
​SCMP के अनुसार, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स ने इस मूत्र को लेकर अपने रिएक्शन और अनुभव साझा किए है। एक शख्स ने लिखा- मैंने इस आइटम को अपने पिता के लिए खरीदा, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। दूसरे ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि इस बोतल को अपनी मां के लिए खरीदता हूं। क्योंकि इसके कोई नुकसान नजर नहीं आ रहे है। इसलिए मैं इसे ट्राई करना चाहूंगा।

एक अन्य यूजर ने कहा कि क्या पेशाब से बैक्टीरिया नहीं फैलेंगे? इसके बारे में सोचकर ही मन खराब हो जाता है। बताते चले कि चीन के कल्चर में टाइगर को बहादुरी और ताकत का प्रतीक माना जाता है। कुछ चीनी ग्रंथों में इस बात का उल्लेख भी मिलता है कि टाइगर के मूत्र से हड्डी से मिर्गी और गाठिया तक का इलाज किया जा सकता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *