धुले में दर्दनाक हादसा;पहले कई वाहनों से टकराया ट्रक और फिर पलटा,10 लोगों की चली गई जान

धुले में दर्दनाक हादसा;पहले कई वाहनों से टकराया ट्रक और फिर पलटा,10 लोगों की चली गई जान

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक समेत कई वाहनों की आपस में टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 के करीब लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

rajeshswari

खबरें में आगे पढ़ें:-

  • धुले जिले के शिरपुर इलाके में हादसा हुआ
  • कई वाहनों से टकराने के बाद पलटा ट्रक
  • टक्कर में 10 लोगों की मौत, 28 अन्य घायल

ट्रक का ब्रेक फेल हुआ और कई वाहनों से टकराया
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आया एक ट्रक का धुले में अचानक से ब्रेक फेल हो गया था और इसके चलते ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। धुले जिले के शिरपुर इलाके में बेकाबू ट्रक ने इसके बाद पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक होटल को तोड़ते हुए पलट गया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे गए और साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

हादसे में 10 लोगों की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 28 के करीब घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़े   'अनुपमा' की 'जेठानी' ने अपने बॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक फोटो,लिव-इन में रहकर निभा रहीं रिश्ता

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। हादसे के वक्त पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आगे की कार्रवाई फिलहाल की जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *