ट्रांसफार्मर में लगी आग,अफरातफरी का माहौल
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब पार्क के समीप ट्रांसफार्मर में सोमवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। यह देखते ही आसपास के दुकानदार एवं राहगीर भागने लगे। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग,अग्निशमन विभाग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते रहे। आग की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने सप्लाई बंद कर दी। वही अग्निशमन की टीम एवं एक गाड़ी पहुँची। इस मामले पर अग्निशमन विभाग के एफएसओ इंद्रजीत वर्मा का कहना है कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए एक गाड़ी तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया। जहाँ आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। वही स्थानीय पुलिस का कहना हैं कि दोपहर में रेवड़ी तालाब पार्क के पास ट्रांसफार्मर में आग लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार घटना को काफी हल्के में ले रहे है। लेकिन इनको शायद यह नहीं मालूम कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला हैं।