दो अभियुक्त गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। मुखबिर की सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस ने धारा 379 से संबंधित दो वांछित अभियुक्त शाहिल उर्फ सलीम निवासी ग्राम गोधना मीरजापुर , साहिद जमाल उर्फ टेनी निवासी ग्राम महुवरिया लोहता को भुल्लनपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। इस मामले का खुलासा पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने वरुणा जोन कार्यालय परिसर में सोमवार को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से किया उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया एवं उनके निशानदेही पर अन्य तीन मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। जहाँ धारा 411/414 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया कि पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हमलोग मिलकर विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिल चुराकर स्वयं उपयोग करते है तथा उन्हें बेचकर अपने शौक पूरा करते है।