…बेटे की हत्या के बाद घर पहुंचे CM योगी के ‘दूत’ तो कुछ यूं भावुक हो गईं उमेश पाल की मां

…बेटे की हत्या के बाद घर पहुंचे CM योगी के ‘दूत’ तो कुछ यूं भावुक हो गईं उमेश पाल की मां

नई दिल्ली। राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद उमेश पाल की हत्या के बाद बीते रविवार को यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। सिद्धार्थ नाथ सिंह से मृतक की मां शांति देवी ने परिवार के पोषण के लिए प्रदेश सरकार से मुआवजा और माफिया अतीक अहमद सहित बेटों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

rajeshswari

परिवार को सांत्वना देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सजा दिलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। घटना में शामिल कोई बख्शा नहीं जाएगा। उमेश पाल की मां का हाथ पकड़कर सिद्धार्थ नाथ ने माफियाओं को चेतावनी दे दी।

उन्‍होंने कहा, ‘दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है और जल्‍द ही बुझ जाता है।’ इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से भी बात की। उन्‍होंने कहा,’मैंने अपने चुनाव में कहा था कि हमने प्रयागराज से 80 फीसदी माफियागिरी हटा दी है। 20 परसेंट बच गए हैं। उन 20 परसेंट में भी इन लोगों ने बड़ा दुस्साहस किया। अब जब फन उठा ही लिया है तो कुचल भी दिया जाएगा।

सीएम योगी भी कह चुके हैं ‘माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाए’
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण (धन्यवाद प्रस्ताव) पर चर्चा के दौरान चेतावनी देते हुए कहा था माफिया कोई भी हो उसे मिट्टी में मिला दूंगा। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा,’ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।’

इसे भी पढ़े   बाजार में रही तेजी,निफ्टी 17800 के पार, सेंसेक्स भी 100 अंक चढ़कर हुआ बंद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *