सोनभद्र में बेकाबू कार ने बाइक सवार दो होमगार्डों को रौंदा,दोनों की मौत

सोनभद्र में बेकाबू कार ने बाइक सवार दो होमगार्डों को रौंदा,दोनों की मौत

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के चोपन थाना इलाके के सोन नदी पुल पर मंगलवार की अलसुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो होमगार्डों को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों होमगार्डों की मौके पर मौत हो गई। उधर,हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया।

rajeshswari

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ओबरा थाना इलाके से होमगार्ड ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 5:00 बजे चोपन थाना इलाके के चोपन सोन नदी पुल पर पीछे से एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच उनकी मौत हो गई।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि मृतक होमगार्ड की पहचान दीनानाथ (40) पुत्र आदित्य राम निवासी महुआ कला मारकुंडी थाना चोपन और लालमणि (45) पुत्र रामदास निवासी कोटिया अदलगंज थाना चोपन के रूप में हुई है। मृतकों के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है ।
थाना प्रभारी का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी चालक को कार समेत पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़े   पार्थ-अर्पिता पर नए खुलासे:चटर्जी ने पत्नी के शेयर अर्पिता के नाम किए,थाइलैंड घुमाया;बहन को नौकरी दिलाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *