उन्नाव : फॉर्च्यूनर का टायर फटने से 4 की मौत

उन्नाव : फॉर्च्यूनर का टायर फटने से 4 की मौत

उन्नाव  (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गाजियाबाद से लखनऊ की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर कार (नंबर UP14 GB 2220) का टायर फट गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी चार सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में किलोमीटर 241 के पास हुआ। कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक बताई जा रही है। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसे पहचानना मुश्किल हो गया। सभी एयरबैग खुलने के बावजूद कोई नहीं बचा।

मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी अशोक अग्रवाल उनके पुत्र अभिनव अग्रवाल और आकाश के रूप में हुई है। चौथे व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। कार अशोक कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत है। कार में कुछ मोमेंटो मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण टायर फटना बताया जा रहा है। हालांकि, सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने और किसी अन्य वाहन से टक्कर की आशंका की भी जांच की जा रही है। पुलिस एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इसे भी पढ़े   पंजाब के बटाला में एनकाउंटर-करीब 70 राउंड चलीं गोलियां,गैंगस्टर रंजोत गिरफ्तार

बांगरमऊ सीओ संतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक को नींद आने से वाहन अनियंत्रित हुआ लगता है। जांच जारी है।

यह हादसा कोहरे के मौसम में एक्सप्रेसवे पर बढ़ते दुर्घटनाओं की चिंता को फिर से उजागर करता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *