आगरा : ढाई लाख रुपए के लिए भतीजे का अपहरण, पुलिस ने दो को मारी गोली
मास्टरमाइंड फरार

आगरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगे चाचा ने अपने ही पांच साल के भतीजे का पैसों के लालच में अपहरण कर लिया। बच्चे को घर के पास से अंगुली पकड़ाकर ले गया और फिर पिता को व्हाट्सऐप कॉल कर ढाई लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस की सक्रियता और तकनीकी जांच से मामला कुछ ही घंटों में सुलझ गया। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की भनक लगते ही बच्चे को घर से करीब दो सौ मीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पंद्रह घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है, जबकि मुख्य आरोपी चाचा और उसका एक साथी अभी फरार हैं।

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गढ़ी चांदनी निवासी सोनू राधे ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाते हैं। उनका इकलौता बेटा जय शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद जब वह नहीं मिला तो परिवार ने तलाश शुरू की। दादी पदमा देवी ने बताया कि जय अक्सर दोनों घरों में आता-जाता रहता था। जब वह देर तक नहीं आया तो सीसीटीवी फुटेज देखी गई जिसमें जय एक युवक के साथ जाता दिखाई दिया। लगभग एक घंटे बाद जय के पिता सोनू के पास एक व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने ढाई लाख रुपए फिरौती मांगी और वीडियो कॉल पर बच्चे को दिखाते हुए पुलिस को खबर न करने की धमकी दी।
पिता ने कहा कि उनके पास केवल डेढ़ लाख रुपए हैं, जिस पर कॉल करने वाले ने फोन काट दिया और कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर पूरी रकम की मांग दोहराई। तीसरी कॉल में भी बात नहीं बनी। इस बीच सोनू ने पुलिस को सूचना दी और मोबाइल नंबर व कॉल डिटेल्स सौंप दिए। जांच में पता चला कि सिम फर्जी पते पर ली गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं की पहचान की। दबाव बढ़ने पर किडनैपर्स ने बच्चे को अपहरण स्थल से दो सौ मीटर दूर छोड़ दिया और फरार हो गए।
रात में पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा जिनके पैरों में गोली लगी। मास्टरमाइंड गगन, जो बच्चे का सगा चाचा है, अभी फरार है। पुलिस के अनुसार गगन पहले भी जेल जा चुका है और अपराधी किस्म का व्यक्ति है। एसएसपी आगरा ने बताया कि परिजनों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चे की जान बचाई जा सकी। फरार आरोपी की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं।

