लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा के एसडीएम की सड़क दुर्घटना में मौत
प्रशासनिक महकमे में शोक
आगरा (जनवार्ता)। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में आगरा के किरावली में तैनात एसडीएम राजेश जायसवाल की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे प्रशासनिक तंत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, राजेश जायसवाल किसी आधिकारिक कार्य से लौटते समय इटावा के पास एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार के कारण कार ने जोरदार टक्कर मारी और हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
राजेश जायसवाल इस समय आगरा के किरावली के एसडीएम पद पर कार्यरत थे और साथ ही कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल रहे थे। अपने सरल स्वभाव और कार्यकुशलता के कारण वे सहयोगियों और कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।
वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में वाहन का अनियंत्रित होना हादसे की वजह माना गया है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
प्रशासनिक सेवा में अपनी ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए पहचान रखने वाले राजेश जायसवाल के निधन को सहयोगियों ने अपूरणीय क्षति बताया है। अधिकारियों ने कहा कि उनकी जनसेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा स्मरणीय रहेगी।
हादसे की खबर से पूरे आगरा जिले में शोक की लहर है। सहकर्मियों और कर्मचारियों ने दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अचानक यूं चले जाना प्रशासन और समाज दोनों के लिए बड़ी क्षति है।