नकली दवाओं का कारोबारी  एक करोड़ की रिश्वत समेत गिरफ्तार

नकली दवाओं का कारोबारी  एक करोड़ की रिश्वत समेत गिरफ्तार

आगरा (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में नकली दवाओं का कारोबार करने वाले मेसर्स हे-मां मेडिको एजेंसी के मालिक हिमांशु अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। हिमांशु पर सन फार्मा की रोसुवास, सनोफी इंडिया की एलर्जा और अन्य कंपनियों की नकली दवाओं के भंडारण और बिक्री का आरोप है। इसके साथ ही, उसने लोकसेवक को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया।

rajeshswari

एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 23 से 26 अगस्त  तक आगरा में छापेमारी की गई। इस दौरान हिमांशु के गोदाम से लगभग 2.92 करोड़ रुपये कीमत की 76,370 नकली दवा की पत्तियां, एक करोड़ रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक एप्पल मोबाइल और एक कीपैड फोन बरामद किया गया। यह कार्रवाई 24 अगस्त 2025 को तड़के 2:15 बजे पार्किंग स्टैंड, थाना कोतवाली, आगरा में की गई।

जांच में पता चला कि हिमांशु चेन्नई, पांडिचेरी और अन्य राज्यों से नकली दवाओं का व्यापार करता था। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह रिश्वत देकर बचने और अन्य व्यापारियों का माल पकड़वाने की योजना बना रहा था। उसके खिलाफ थाना कोतवाली, आगरा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 8 और बीएनएस की विभिन्न धाराओं (318(2)/318(4)/61(2)/111/341(1)) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना एमएम गेट में भी नकली दवाओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

आयकर विभाग को सूचित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई नकली दवाओं के अवैध व्यापार पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

इसे भी पढ़े   डीएम की एस्कॉर्ट जीप में बंदरों ने मचाया उत्पात,वृंदावन में छीना था चश्मा

#नकलीदवागिरफ्तारी #एसटीएफएक्शन #एककरोड़रिश्वत #दवामाफिया #औषधिविभाग #आगराअपडेट #नकलीदवाकारोबार #भ्रष्टाचारविरोधी_कार्रवाई

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *