आगरा में दोस्त ने नहाते हुए बनाया पत्नी का अश्लील वीडियो
खाते में डाले 16 लाख और फिर…

आगरा (जनवार्ता) । एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला साइबर अपराध का मामला सामने आया है। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी को उसके पति के दो पुराने दोस्तों ने नहाते समय छिपकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया और महिला के बैंक खाते की पूरी डिटेल हासिल कर ली गई।
आरोपियों ने महिला के खाते में साइबर ठगी से कमाए गए *15.85 लाख रुपये* ट्रांसफर किए और तुरंत बैंक से निकाल लिए। बाद में पीड़िता को साइबर क्राइम पुलिस की ओर से नोटिस मिला कि उनके खाते से ठगी का पैसा निकाला गया है।
पीड़ित दंपति जब स्थानीय पुलिस के पास मदद मांगने गए तो उन्हें उल्टा समझाया गया कि “पैसे आने की सूचना पहले क्यों नहीं दी?” पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दंपति को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
कोर्ट के आदेश पर हुई गहन जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा षड्यंत्र पीड़ित व्यक्ति के पुराने दोस्त **ललित असौलिया और आयुष वर्मा** ने रचा था। दोनों ने पहले महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर खाते की जानकारी ली और ठगी का पैसा उसके खाते में डालकर निकाल लिया। इस तरह ठगों ने पुलिस को भी चकमा दे दिया और पीड़िता को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। जगदीशपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा साइबर सेल की टीम भी जांच में जुटी हुई है।
पीड़ित पति ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे सबसे करीबी दोस्तों ने ही हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी। पुलिस पहले हमारी बात ही नहीं सुन रही थी। कोर्ट के दखल के बाद ही सच सामने आया।”
मामला ब्लैकमेल, छिपकर अश्लील वीडियो बनाने, साइबर ठगी और आपराधिक साजिश का है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

