अम्बेडकरनगर : प्रेमिका से मिलने गए भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या
प्रेमिका व परिजन हिरासत में
अम्बेडकरनगर (जनवार्ता)। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में रविवार रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद कनौजिया (24) की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रेमिका अंजलि कनौजिया (22), उसके पिता संतलाल और अन्य परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर-चहोड़ा निवासी आनंद का पिछले दो वर्षों से अंजलि से प्रेम संबंध था। छह माह पूर्व अंजलि का एक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और परस्पर थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। रविवार रात करीब 11 बजे आनंद घर से 8 किमी दूर अंजलि से मिलने महिमापुर गांव पहुंचा। इसी दौरान अंजलि के परिजनों ने दोनों को बातचीत करते पकड़ लिया और आनंद पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आनंद की मां सुशीला और बहन रिंकी ने आरोप लगाया कि अंजलि ने बुलाकर परिवार वालों के साथ मिलकर आनंद की हत्या करवाई।
सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।