अमीन ने पत्नी, दो बेटों और मां की जान लेकर की खुदकुशी

अमीन ने पत्नी, दो बेटों और मां की जान लेकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश (जनवार्ता) । सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरसावा थाना क्षेत्र की शाश्वत बिहार कॉलोनी में सिंचाई विभाग में तैनात सरकारी अमीन ने अपनी पत्नी, दो बेटों और मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतकों की पहचान अमीन अशोक राठौर (40), पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी को माथे पर गोली मारी गई, जबकि अमीन ने खुद के सीने और माथे पर दो फायर किए।
बहनोई की कॉल से खुला राज
घटना का खुलासा तब हुआ, जब अशोक के बहनोई ने मंगलवार सुबह कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। संदेह होने पर उन्होंने अपने बेटे को अशोक के घर भेजा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो किचन की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। यादरवाज़े बंद थे। एक कमरे में सभी के शव पड़े मिले, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
एक ही कमरे में मिले सभी शव
परिवार जिस मंजिल पर रहता था, वहां दो कमरे, किचन और वॉशरूम है। सभी शव एक ही कमरे में मिले। पति-पत्नी के शव फर्श पर, जबकि मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। कमरे में खून फैला हुआ था। चारपाई, बेडशीट और तकिए खून से सने मिले। मौके से तीन तमंचे भी बरामद किए गए।
डिप्रेशन में था अमीन
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमीन अशोक डिप्रेशन में था और चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था। आशंका है कि उसने पहले परिवार के सभी सदस्यों की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली।
मृतक आश्रित में मिली थी नौकरी
अशोक को पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। वह नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात था। पांच महीने पहले ही उसने शाश्वत बिहार कॉलोनी में दो मंजिला मकान किराए पर लिया था। बड़ा बेटा कार्तिक कक्षा 10 और छोटा बेटा देव कक्षा 9 का छात्र था।
सूचना मिलने पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   900 उपभोक्ताओं को मिला बिजली बिल राहत का लाभ, एक करोड़ की राजस्व प्राप्ति
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *