अयोध्या : शबरी रेस्टोरेंट में स्थापित हुई भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति, भक्तों में उमंग
रामनगरी अयोध्या में भक्ति और आस्था का रंग अब रेस्टोरेंटों तक पहुंच गया है। शहर के प्रसिद्ध शबरी रेस्टोरेंट में सोमवार को भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के अवसर पर पूरे परिसर में जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे।
रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि रेस्टोरेंट को भी भक्तिरस से ओतप्रोत वातावरण में परिवर्तित किया जाए।
मूर्ति का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान कई स्थानीय नागरिक, संत-महात्मा और शहर के प्रमुख व्यापारी भी उपस्थित रहे। आयोजन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद और भंडारे का वितरण किया गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कदम अयोध्या को भक्ति पर्यटन का एक और सुंदर स्वरूप देगा, जहां भोजन के साथ-साथ श्रद्धा और संस्कृति का भी अनुभव मिलेगा।