आजमगढ़ : मुठभेड़ अन्तरजनपदीय शातिर बदमाश घायल

आजमगढ़ : मुठभेड़ अन्तरजनपदीय शातिर बदमाश घायल

आजमगढ़ (जनवार्ता)। जनपद के नए पुलिस कप्तान के कार्यभार ग्रहण से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तरजनपदीय शातिर अपराधी शिवम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोठरा मुसहर बस्ती के पास बाग लखराव गांव और तमसा नदी के बीच हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी।

rajeshswari

पुलिस ने मौके से एक अपाचे बाइक, देशी तमंचा 315 बोर, खोखा और जिन्दा कारतूस, लूट की बिक्री के 5700 रुपये नकद व दो मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में चार लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ, जिनमें आजमगढ़ और बलिया जिले की वारदातें शामिल हैं।

गिरफ्तार शिवम यादव गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट व SC/ST एक्ट समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह अन्तरजनपदीय गिरोह से जुड़ा हुआ है और लंबे समय से आजमगढ़, बलिया, देवरिया व गोरखपुर में वारदातें करता आ रहा था।

पुलिस की यह सफलता जिले में नए कप्तान की तैनाती से पहले बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इसे भी पढ़े   देवरिया सामूहिक हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पूर्व सीएम अखिलेश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *