आजमगढ़ : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, गाजीपुर के दो व्यापारियों की मौत
आजमगढ़, (जनवार्ता) : जहानागंज थाना क्षेत्र में भुजही मोड़ के पास रविवार सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान गाजीपुर जिले के जखनियां थाना क्षेत्र निवासी सिद्दीकी (38 वर्ष, दुल्लहपुर) और शशि सिंह (40 वर्ष, सेमौर) के रूप में हुई है। दोनों गारमेंट (कपड़ों) के व्यापारी थे और जखनियां क्षेत्र में उनकी दुकानें थीं। बताया जा रहा है कि वे खलीलाबाद से कपड़े खरीदकर दुल्लहपुर लौट रहे थे।
घायल चालक तौफीक (मृतक सिद्दीकी का भाई) को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

