आजमगढ़: हत्यारे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल,  समेत तीन गिरफ्तार

आजमगढ़: हत्यारे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल,  समेत तीन गिरफ्तार

तमंचा-कारतूस व डंडे बरामद

rajeshswari

आजमगढ़ (जनवार्ता)। जनपद आजमगढ़ के थाना पवई क्षेत्र में पुलिस और हत्या के वांछित अभियुक्तों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त डंडे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 13 नवंबर को हुई नरेन्द्र बिंद की हत्या से जुड़े मामले में की गई।

थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर मोड़ पर घेराबंदी की गई। काली पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UP62 CL 4839 पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से नीचे दाहिने पैर में घुटने के नीचे चोट लगी। घायल अभियुक्त की पहचान नीरज (22) पुत्र कमलेश उर्फ बैल, निवासी ओरिल केवटाना के रूप में हुई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पवई भेजा गया।

पुलिस ने अन्य दो साथियों शिवशंकर उर्फ शंकर (21) पुत्र रामआशीष उर्फ नग्गू, निवासी पिलकिच्छा (थाना खुटहन, जौनपुर) और सूरज उर्फ मंटू (19) पुत्र रामटहल, निवासी ओरिल केवटाना को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि पुरानी रंजिश के चलते 13 नवंबर की सुबह करीब 4:30 बजे उन्होंने नरेन्द्र बिंद को खेत के पास चकरोड पर रोककर डंडों से पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गए।

पकड़े गए बदमाशों से बरामदगी में एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खाली खोखा 315 बोर, काली पल्सर मोटरसाइकिल UP62 CL 4839 और तीन डंडे (हत्या में प्रयुक्त) शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडे बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना पवई में मुकदमा अपराध संख्या 312/25 (धारा 109(1) BNS एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट) और पूर्व मुकदमा 310/25 (धारा 103(1)/3(5) BNS) दर्ज किया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के नवरात्रि गरबा सॉन्ग ने बढ़ाई अक्षय कुमार की चिंता
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *