बलिया: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
बलिया (जनवार्ता)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बलिया के महावीर घाट और श्रीरामपुर गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा और सूर्य भगवान को नमन करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालु परिवार सहित जनपद में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना लेकर पहुंचे।


देर शाम घाटों पर भजन-कीर्तन और गंगा आरती के बाद स्नान शुरू हुआ। जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए। एसडीआरएफ की टीम, 50 नावें और प्रत्येक नाव पर दो स्वयंसेवी तैनात रहे। कई घेरों में पुलिस फोर्स पैदल गश्त और निगरानी कर रही थी। शहर से घाट तक 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती से क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया, जबकि शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को वाहन से घाट तक आने की छूट दी गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वॉड तैनात रही। कपड़े बदलने के लिए अलग चेंजिंग रूम, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेयजल, ब्रेकेटिंग और शौचालय की व्यवस्था की गई।
डीएम, एसपी, सीडीओ सहित जनपद के सभी अधिकारी घाटों पर भ्रमणशील रहे। डीएम और एसपी ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक स्नान कर अपने गंतव्य लौटने की अपील की।
कोतवाली थाना क्षेत्र के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

