बलिया : STF ने 2 करोड़ के गांजे संग दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

बलिया : STF ने 2 करोड़ के गांजे संग दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

बलिया  (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8.26 क्विंटल अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी बलिया जिले के थाना नरही क्षेत्र में भरौली-गाजीपुर रोड पर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गाजीपुर निवासी विष्णु खरवार और असम निवासी सुकुर अली के रूप में हुई है। उनके कब्जे से गांजा से भरा ट्रक, तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और सात हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

STF को सूचना मिली थी कि अरुणाचल प्रदेश से घरेलू सामान की आड़ में गांजे की खेप लाई जा रही है। इस पर एएसपी सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण और निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने नरही पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त विष्णु खरवार ने स्वीकार किया कि ट्रक उसका है और गांजा असम के मजबत मार्केट में विनोद झा नामक व्यक्ति ने लोड कराया था। वहीं, दूसरा अभियुक्त सुकुर अली ने बताया कि उसे ट्रक चलाने के एवज में बीस हजार रुपये देने का वादा किया गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विष्णु खरवार पहले भी गौकशी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में जेल जा चुका है। दोनों के खिलाफ थाना नरही में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   UP: सौतेले बेटे की हत्या कर बहाए घड़ियाली आंसू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *