बलिया: टेंट व्यवसायी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को हल्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया (जनवार्ता) । टेंट के कवर (खोल) का रंग बदलने को लेकर हुए मामूली विवाद ने उस समय खौफनाक रूप ले लिया जब तीन लोगों ने मिलकर टेंट व्यवसायी अजित कुमार सिंह उर्फ बोधा (उम्र करीब 35 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी और शव को उसकी ही हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल से बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया। घटना 22-23 नवंबर की रात की है, जो ग्राम मझौवा (थाना हल्दी) में एक शादी समारोह के दौरान हुई।

मृतक के छोटे भाई चंदन कुमार सिंह ने थाना हल्दी में तहरीर देकर बताया कि उनका मझला भाई अजित कुमार सिंह उर्फ बोधा 22 नवंबर को मझौवा में अनीश कुमार सिंह की बहन की शादी में टेंट लगाने गया था और रात में वहीं रुक गया। रात करीब 1 बजे कुर्सी-सोफा के कवर का रंग बदलने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात पर गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर अजित की हत्या कर दी और शव को गंगापुर घाट के पास गंगा में फेंक दिया।
मामला दर्ज होने के 5 दिन के अंदर हल्दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी तीनों वांछित अभियुक्तों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
पीयूष कुमार सिंह उर्फ मनोज (43 वर्ष), अनीश कुमार सिंह उर्फ गोलू (24 वर्ष), अंकुर सिंह (22 वर्ष)
सभी निवासी मझौवा, थाना हल्दी के रहने वाले है ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शांति नगर तिराहे के पास वसुधरपाह जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। प्रभारी निरीक्षक हल्दी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ भादसं की (बीएनएस) की धारा 103(1) व 238(क) के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और शव बरामदगी के प्रयास जारी है ।

