बलिया : सड़क हादसे में घायल उप निरीक्षक ने तोड़ा दम
बलिया (जनवार्ता)। भीमपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक वरुण कुमार (2017 बैच) का रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह वाराणसी में निधन हो गया। इस दुखद घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक वरुण कुमार रविवार को मोटरसाइकिल से बलिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक आई नीलगाय से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद वे बच नहीं सके और आज सुबह अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय वरुण कुमार आनंद नगर, काली महल, मुगलसराय (जनपद चंदौली) के निवासी थे। उनकी शादीशुदा थी और वे दो छोटे बच्चों के पिता थे—एक बेटी लगभग 4 वर्ष की और एक बेटा मात्र 10 महीने का। उनके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे, जिससे अब घर की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो गई है।
वरुण कुमार को विभाग में एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और मेहनती अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके सहकर्मी उन्हें एक जिम्मेदार और सहयोगी पुलिस अधिकारी मानते थे। इस घटना से पूरे पुलिस परिवार में गहरा मातम छा गया है। पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे समर्पित अधिकारी का जाना अपूरणीय क्षति है।

