मुगलसराय में धारदार हथियार से अधिवक्ता और परिवार पर हमला
कार का शीशा टूटा, बवाल
चंदौली (जनवार्ता): मुगलसराय कोतवाली के बाहर मंगलवार देर शाम फल विक्रेताओं ने अधिवक्ता मोहम्मद इस्लाम खान और उनके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में अधिवक्ता की पत्नी तबस्सुम, बेटी फिजा और पुत्र सुहेल घायल हो गए। हमले में उनकी कार का अगला शीशा भी टूट गया। बताया जाता है कि अधिवक्ता परिवार के साथ खरीदारी कर लौट रहे थे, तभी फल खरीदने के दौरान मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते कई ठेला-खोमचे वाले जुट गए और मारपीट शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही सीओ और कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके परिवार को गंभीर चोटें पहुंचाईं और कार को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।