चंदौली सहित सात जिलों में लंपी वायरस पर रोक के लिए ‘पशु लॉकडाउन’
योगी सरकार का कड़ा कदम
चंदौली (जनवार्ता)। लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सात सीमावर्ती जिलों में तत्काल प्रभाव से पशु लॉकडाउन लागू कर दिया है। यह आदेश चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में लागू होगा।
पड़ोसी राज्यों और नेपाल से फैल रही इस संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। अब इन जिलों में बाहर से पशुओं का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स वायरस से फैलने वाला रोग है, जो खासकर गाय और भैंस को प्रभावित करता है। संक्रमित पशुओं की त्वचा पर गांठें बन जाती हैं, जो बाद में घाव में बदलकर पशु को कमजोर कर देती हैं। इसका सीधा असर दूध उत्पादन क्षमता पर पड़ता है।
बिहार और नेपाल से सटे इलाकों में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए पशुपालन विभाग ने चेतावनी दी है कि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो पशुधन को बड़ा नुकसान हो सकता है।
प्रशासन ने पशुओं के आवागमन पर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही संक्रमित पशुओं के इलाज और टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को बाहर न ले जाएं और किसी भी संदिग्ध लक्षण की सूचना तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक को दें।