चंदौली : 21 पुलिसकर्मियों का तबादला
कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए जारी हुई सूची
चंदौली (जनवार्ता) । जिले में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तबादला सूची जारी की गई। इस सूची में कुल 21 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें आरक्षी और मुख्य आरक्षी स्तर के जवान प्रमुख हैं।
सूत्रों के अनुसार, कई पुलिसकर्मियों के पूर्व में किए गए तबादले रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें नई तैनाती दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस कदम से जिले के विभिन्न थानों में कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी तथा कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
तबादला सूची में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय भेजा गया है। वहीं मुख्य आरक्षी पूनम सरोज को वन स्टॉप सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, मुख्य आरक्षी देवकीनंदन मौर्या को एण्टी रोमियो स्क्वाड में तैनात किया गया है।
पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से पुलिस बल का संतुलित उपयोग सुनिश्चित होगा और जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।