चंदौली : रिटायर्ड दरोगा ने वरिष्ठ अधिवक्ता भाई की गोली मारकर हत्या की
चंदौली (जनवार्ता) : जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना में रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने अपने छोटे भाई और वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे पुराने लोन और जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह चंदौली कचहरी परिसर में दोनों भाइयों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। शाम को जब कमला यादव न्यायालय से लौटकर घर पहुंचे, तब पहले से घात लगाए बैठे दंगल यादव ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें दो सिर में और एक सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल कमला यादव को परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक कमला यादव चंदौली कचहरी में एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दंगल यादव फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस घटना से सिरसी गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

