चंदौली : खड़े ट्रक टकराई बाइक चालक की मौत; साथी गंभीर

चंदौली : खड़े ट्रक टकराई बाइक चालक की मौत; साथी गंभीर

चंदौली (जनवार्ता)। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुरवा अंतर्गत सिंघीताली के पास शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान पवन पांडे पुत्र राजबहादुर पांडे, निवासी बेझिया गांव, थाना मोहनिया (बिहार) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक अभिषेक पांडे पुत्र शिवपूजन पांडे भी बेझिया गांव का रहने वाला है। दोनों वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल सिंघीताली के पास पहुँची, सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पवन पांडे की मौत हो गई। वहीं, अभिषेक पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर जफरपुरवा चौकी प्रभारी गिरीश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का 101 वर्ष की आयु में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *