एमएलसी बनने की चाहत में 17 लाख की ठगी

एमएलसी बनने की चाहत में 17 लाख की ठगी

चंदौली में महिला से चंद्र बहादुर मौर्य ने ऐंठे पैसे, अब जान से मारने की धमकी

rajeshswari

चंदौली( जनवार्ता)। अलीनगर थाना क्षेत्र में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कैली गांव निवासी एक महिला से एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) का पद दिलाने के नाम पर 17 लाख 22 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर किस्तों में रकम वसूली और अब रुपये वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला की तहरीर पर अलीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि 13 मई 2024 को चंदौली लोकसभा चुनाव के दौरान उसकी मुलाकात चंद्र बहादुर मौर्य नामक व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान चंद्र बहादुर ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह उसे एमएलसी का पद दिला सकता है। उसने प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहले 22 हजार रुपये की रसीद कटवाने की बात कही। महिला ने पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में जाकर 22 हजार रुपये नगद चंद्र बहादुर को दे दिए।

इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहानों से महिला से लाखों रुपये वसूल लिए। कभी फाइल क्लियर कराने तो कभी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को “सेट करने” के नाम पर पैसे मांगे। धीरे-धीरे रकम 17 लाख 22 हजार रुपये तक पहुँच गई। जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि ज्यादा बोलोगी तो अंजाम बुरा होगा।

अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि चंद्र बहादुर मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़े   सभी धन नष्ट हो सकते हैं लेकिन विद्या कभी नष्ट नहीं होती : प्रो. हरिकेश सिंह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *