अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम मधुपुर में भव्य कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम मधुपुर में भव्य कार्यक्रम

चंदौली (जनवार्ता)  : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बुधवार को मधुपुर वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक  रमेश जायसवाल ने किया। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया और फल वितरित किए। विधायक ने वृद्धजनों को आश्वासन दिया कि उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

rajeshswari

कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली की मेडिकल टीम ने वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितेश ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें वृद्धजनों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डॉ. अभिषेक ने सिगरेट, खैनी, बीड़ी और अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डॉ. गुरचरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

यह आयोजन वृद्धजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी और उनके कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़े   SSC Vacancy : 11788 पदों पर होगी एमटीएस हवल दार भर्ती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *