चंदौली में किराने व्यापारी की बेरहमी से हत्या

चंदौली में किराने व्यापारी की बेरहमी से हत्या

चंदौली  (जनवार्ता)। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम (नोनार गांव) में शुक्रवार सुबह गांव के 55 वर्षीय किराना व्यापारी उमाशंकर मौर्य उर्फ उमा मौर्य की कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे और फावड़े की बट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। 

rajeshswari

घटना सुबह करीब 6 बजे की है। उमाशंकर मौर्य रोजाना की तरह सुबह टहलने के बाद पैदल अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों से गाली-गलौज और कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लाठी-डंडे व फावड़े निकाल लिए। उन्होंने उमाशंकर पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। मौके पर ही गंभीर रूप से घायल उमाशंकर ने दम तोड़ दिया। 

सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

ग्रामीणों के अनुसार मृतक उमाशंकर मौर्य तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और किराने की दुकान चलाते थे। पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। 

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   सनबीम एकेडमी में 'अभिनन्दन' समारोह आयोजित, बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *