चकिया : जीएसटी दरों में कटौती को लेकर हुई अहम बैठक

चकिया : जीएसटी दरों में कटौती को लेकर हुई अहम बैठक

चंदौली (जनवार्ता)  | चकिया ब्लॉक सभागार में रविवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव ने की। बैठक में मुख्य चर्चा का विषय केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती रहा। इस फैसले का सभी सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

बैठक की शुरुआत में ही सदस्यों ने जीएसटी घटाए जाने को ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उनका कहना था कि इस निर्णय से बाजार में नई ऊर्जा आएगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जीएसटी घटाने का निर्णय जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत मिलेगी। व्यापार जगत को गति मिलेगी और गांव से लेकर शहर तक आम आदमी को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का यह कदम केवल आर्थिक सुधार नहीं बल्कि सामाजिक संतुलन की दिशा में भी बड़ा निर्णय है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह कदम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को और मजबूत करेगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की। उनका कहना था कि अब गांव के उपभोक्ताओं तक राहत पहुंचेगी। कई सदस्यों ने इसे केंद्र सरकार की जनहितैषी नीति बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जीएसटी कम होने से निर्माण सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे विकास कार्यों की गति और तेज होगी।

इसे भी पढ़े   चंदौली : 21 पुलिसकर्मियों का तबादला

बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद उर्फ गुड्डू, सुनील, हिमांशु पाठक, रंगलाल मौर्य, संदीप मौर्य, मो. अरशद, बबलू, कन्हैया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *