सैयदराजा : तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
चंदौली के अभय और वाराणसी की अदिति ने मारी बाजी
चंदौली (जनवार्ता)।चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय 69वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तीन राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाते हुए अगले चरण में जगह बनाई। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।
अंडर-14 बालक वर्ग में अलीगढ़ मंडल के सोहित कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सहारनपुर के विष्णु दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नाव्या ने बाजी मारी और आगरा की अनन्या दूसरे स्थान पर रहीं। इसी वर्ग की अन्य प्रतिस्पर्धाओं में सहारनपुर के आर्यन कश्यप पहले और मेरठ के मयंक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मेरठ की तान्या कुमारी ने पहला स्थान और निधि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 बालक वर्ग में चंदौली के अभय कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि मिर्जापुर के प्रियांशु कुमार उपविजेता बने। इसी वर्ग की बालिका प्रतियोगिता में मिर्जापुर की हीरा ने पहला स्थान और सहारनपुर की मानसी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-19 वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालक वर्ग में मेरठ के अभिषेक ने पहला स्थान पाया और वाराणसी के कुनाल सिंह दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वाराणसी की अदिति सिंह ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि विंध्याचल की सोनम द्वितीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निर्णायकों का कहना था कि इस बार मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धी रहे। शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन होगा और विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।