चंदौली: किशोर हत्या के मुख्य आरोपी चोर से पुलिस की मुठभेड़

चंदौली: किशोर हत्या के मुख्य आरोपी चोर से पुलिस की मुठभेड़

पैर में गोली लगने से घायल

चंदौली (जनवार्ता) । जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और एक कुख्यात चोर के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। घायल हुआ चोर वही है, जिस पर दो दिन पहले दुधारी गांव में चोरी के दौरान 15-17 वर्षीय किशोर भोनी उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

rajeshswari

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सवाइया पट्टी से एनएच-219 की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। सैयदराजा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी का माल छिपा रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

इसके बाद आरोपी को न्यायालय ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस वाहन  जाम में फंस गया। वाहन रुकते ही आरोपी ने एक दरोगा की रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चोर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल आरोपी की पहचान निहोर मुसहर, निवासी भभुआ के रूप में हुई है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है।

गौरतलब है कि रविवार देर रात दुधारी गांव में चोरों के एक गिरोह ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की थी। घरवालों के विरोध करने पर चोरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मुन्ना राम के पुत्र भोनी उर्फ मोनू को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और पुलिस पर दबाव बढ़ गया था।

इसे भी पढ़े   अस्सी घाट पर 6.50 करोड़ की 4500 वर्ग फीट सरकारी भूमि कब्जा मुक्त

इस सफल कार्रवाई के बाद पुलिस की किरकिरी कुछ हद तक कम हुई है। एसपी चंदौली ने टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में राहत की लहर है। मामले की जांच जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *