बाढ़ प्रभावित गांवों में जनकल्याण समिति ने किया राहत सामग्री का वितरण
चंदौली (जनवार्ता)। बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में मंगलवार को जनकल्याण समिति द्वारा तीज के अवसर पर महिलाओं को श्रृंगार का सामान, मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए। बच्चों के लिए विशेष रूप से केसर दूध, रस, टोस्ट, बिस्किट और पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, तहसीलदार सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली, समिति के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह, प्रबंधक नंदकुमार राय, सूरज तिवारी, अधिवक्ता रिशु, प्रकाश नारायण सिंह, निशु, अभय सिंह, लेखपाल तौफीक, लेखपाल राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास प्रभावित लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और त्योहार के दिन उन्हें राहत पहुंचाने की एक छोटी पहल है।