बहादुरपुर : हथियार के बल पर लाखों की चोरी, पुलिस पर उठे सवाल
चंदौली (जनवार्ता) | चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार देर रात एक घर में धारदार हथियार से लैस चोर घुस आया। महिला को धमकाकर उसने करीब डेढ़ घंटे तक घर खंगाला और 12 हजार नकद व लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस की गश्त केवल कागजों तक सीमित है। वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई और लोगों ने पुलिस से सक्रियता बढ़ाने की मांग की है।