इमलिया गांव में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप
वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
चंदौली (जनवार्ता)। शहाबगंज ब्लॉक के इमलिया गांव के सिवान क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे तेंदुआ देखे जाने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार शाम से ही तेंदुए की हलचल महसूस की जा रही थी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। रेंज अधिकारी संजय कुमार अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि देर शाम तक तेंदुए की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
रेंज अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को तेंदुआ दिखाई देता है, तो बिना घबराए तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दें, जिससे समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। इमलिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और अधिकांश लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।