यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने परमहंस आश्रम में लिया स्वामी जी का आशीर्वाद
चंदौली (जनवार्ता): अश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के पावन अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली के छात्र-छात्राओं ने सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रोफेसर और फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं ने परमहंस स्वामी अड़गड़ानंदजी महाराज के दर्शन-पूजन किए और गुरुवंदना व आरती के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। स्वामी जी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं। धर्म मनुष्यों द्वारा बनाया गया, किंतु ईश्वर एक है। आस्था और धैर्य ही जीवन की कठिनाइयों से उबरने की सबसे बड़ी शक्ति हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को मानवीय मूल्य, करुणा, प्रेम और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भजन-कीर्तन कर आश्रम को भक्ति से सराबोर कर दिया। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
आश्रम में साधु-संतों ने छात्रों का हार्दिक स्वागत किया। स्वामी जी के छात्रों से मिलने की उत्सुकता ने सभी के मन को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में सामूहिक पूजन, आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसके बाद छात्रों ने ज्ञान, सेवा और संस्कार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
यह आयोजन भक्ति और आस्था का अनुपम संगम बन गया, जो छात्रों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।