चंदौली : ट्रक में नारियल के नीचे छिपाकर रखे 149 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : ट्रक में नारियल के नीचे छिपाकर रखे 149 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली (जनवार्ता) । चंदौली जिले की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक डीसीएम ट्रक से 149 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जो नारियल पानी के नीचे छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 29 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण और पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों पर रोक लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में थानाप्रभारी संजय कुमार सिंह  की  टीम ने यह कार्रवाई की।

घटना का विवरण देते हुए पुलिस नोट में बताया कि मंगलवार को जियो पेट्रोल पंप कटसिला के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की ओर से आ रही एक डीसीएम ट्रक (नंबर UP65QT1970) में गांजा छिपाया गया है, जो बिहार की ओर जा रही है। इस आधार पर पुलिस टीम ने मझवार स्टेशन के पास ट्रकों की जांच शुरू की। जैसे ही उक्त ट्रक चेकिंग पॉइंट के पास पहुंची, चालक ने वाहन रोक दिया और ट्रक में सवार तीन व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में सात बोरियों और भूरे रंग की पॉलीथिन पैकेटों में कुल 149 किलोग्राम अवैध गांजा मिला, जो नारियल पानी के नीचे दबाकर रखा गया था।

इसे भी पढ़े   "काहे लिखल अईसन किस्मत"पारिवारिक भोजपुरी फिल्म

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने कबूल किया कि वे ट्रक में नारियल पानी के बहाने करीब डेढ़ क्विंटल गांजा छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव विश्वकर्मा (44 वर्ष, निवासी तिवारीपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी), आशीष कुमार मिश्रा (30 वर्ष, निवासी खोनपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी) और बसंत विश्वकर्मा (25 वर्ष, निवासी नवापुरा, थाना चोलापुर, वाराणसी) के रूप में हुई है। उनके खिलाफ थाना चंदौली में मुकदमा संख्या 238/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

बरामदगी में 149 किलोग्राम गांजा के अलावा डीसीएम ट्रक को भी जब्त किया गया है। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक रामजीत यादव, उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह (चौकी मंडी), उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रियेश यादव शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *