चंदौली: शराब ठेके के पास लाठी-डंडों और बोतलों से पीट-पीटकर युवक की हत्या
पुलिस पहले बता रही थी सड़क हादसा, CCTV फुटेज आने के बाद खुला सच

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात सरकारी शराब ठेके के पास हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पियूष उर्फ छोटू (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल विनायक का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पियूष और विनायक शराब खरीदने ठेके पर गए थे। वहाँ पहले से मौजूद विनय यादव और उसके चार-पांच अज्ञात साथियों ने दोनों को रोका और लाठी-डंडों व खाली शराब की बोतलों से हमला कर दिया। मारपीट की यह पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई।
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पहले सैयदराजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने पियूष को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने सैयदराजा थाने में विनय यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शुरू में पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही थी और मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी। CCTV फुटेज सामने आने के बाद ही हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, शेष की तलाश की जा रही है। विवाद के सही कारणों की गहन जांच की जा रही है।
मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

