चंदौली में युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, पंचायत चुनाव और बड़े आंदोलन की बनी रणनीति

चंदौली में युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, पंचायत चुनाव और बड़े आंदोलन की बनी रणनीति

चंदौली (जनवार्ता)। युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर अहम चर्चा की गई। साथ ही ब्लॉक कमेटियों के विस्तार पर भी विचार-विमर्श हुआ।

rajeshswari

बैठक में संगठन ने आगामी समय में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत जिला और प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन की तैयारी का भी निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं से आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रभारी अरुणेश अन्नू (प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस), विकास खरवार (विधानसभा अध्यक्ष चकिया), प्रकाश शर्मा (विधानसभा अध्यक्ष मुगलसराय), मो. गुफरान (जिला उपाध्यक्ष), जितेश मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष), शैलेश यादव (ब्लॉक अध्यक्ष नियमताबाद), गौरव मिश्रा (ब्लॉक अध्यक्ष चहनिया), राणा गौतम (ब्लॉक अध्यक्ष चकिया), अभिषेक पाण्डेय (ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा), अशोक बिन्द (ब्लॉक सचिव), आकाश कुमार, बृजेश सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया।

इसे भी पढ़े   भदोही: करवा चौथ पर महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से छुट्टी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *