एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्करी का सरगना

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ड्रग्स तस्करी का सरगना

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी के सरगना मुकेश मिश्रा को  मोहनसराय अंडरपास के पास गिरफ्तार किया। मुकेश सुलतानपुर और वाराणसी के रोहनिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था। एसटीएफ और रोहनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार सुबह हुई गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 21,870 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 और भारतीय दंड संहिता की धारा 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

मुकेश अपने सहयोगियों देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली, बिहार और नेपाल सीमा से चरस, हशीश, गांजा, स्मैक जैसे मादक पदार्थ लाकर वाराणसी और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। ड्रग्स को ट्रेन और बसों के जरिए लाया जाता था, जबकि डिलीवरी ब्वॉय और गर्ल्स स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों में आपूर्ति करते थे। एसटीएफ ने इस गिरोह के सदस्यों संतोष कुमार झा और शिखा वर्मा को जनवरी में, रामबाबू को मार्च में, और देवेंद्र व महेंद्र मिश्रा को मई में गिरफ्तार किया था। इनके जेल जाने के बाद मुकेश ने गिरोह की कमान संभाली।

एसटीएफ को सूचना मिली कि मुकेश मनाली से ड्रग्स की खेप लेकर प्रयागराज होते हुए वाराणसी लौट रहा है। इसके आधार पर मोहनसराय अंडरपास पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। मुकेश को रोहनिया थाने में दर्ज एनडीपीएस केस में दाखिल किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने इन्हें ड्रग्स माफिया घोषित कर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

इसे भी पढ़े   ताली-बजा बजाकर अनुष्का-विराट कोहली ने करवाचौथ पर किया कीर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *