सहारनपुर: होटल से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

सहारनपुर: होटल से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

सहारनपुर (जनवार्ता)। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र स्थित होटल रिडेक्सन में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जो अमेरिकी सहित विदेशी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठग रहा था। पुलिस ने मौके से 7 पुरुष और 4 महिलाओं सहित कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित शर्मा, विक्रम, करण सरीन और सोनिया (दिल्ली), अनींग दौलगुपुनू (असम), जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन व सैमुअल (मणिपुर), प्रयास और निकिता (दार्जिलिंग), चेनॉयहुन व सायरोनिलिया (नागालैंड) शामिल हैं।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 चार्जर, 5 हेडफोन और 4,900 रुपये नकद बरामद किए। आरोपियों का गिरोह होटल के एक कमरे को कॉल सेंटर में बदलकर eye beam calling और microsip incoming application के जरिए विदेशी नागरिकों को कॉल करता था।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों के सिस्टम पर वायरस अलर्ट का पॉपअप भेजते थे। इसके बाद खुद को टेक्निकल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बताकर कॉल करते, रिमोट एक्सेस हासिल कर बैंकिंग डिटेल्स चुराते और 300 से 900 डॉलर तक की ठगी करते थे।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़े   काशी से उठी नशा मुक्ति की अलख, युवा बनेंगे विकसित भारत के सारथी – डॉ. मनसुख मांडविया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *