गाजीपुर : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट

गाजीपुर : गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट

गाजीपुर  (जनवार्ता)। गाजीपुर जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर विभिन्न तहसीलों में स्थलीय निरीक्षण का कार्य तेज़ कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर, सेवराई, मोहम्मदाबाद और जमानिया ने बाढ़ संभावित और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बाढ़ग्रस्त गांवों में पैदल व नाव के माध्यम से पहुंचकर अधिकारियों ने गांव के आवागमन के मार्ग, ग्रामीणों व मवेशियों की सुरक्षा, चारा, पीने के पानी, दवाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

प्रशासन ने सभी बाढ़ प्रभावित तहसीलों में बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की गई है और कंट्रोल सेंटर को भी पूरी तरह सक्रिय किया गया है।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को पानी के पास न जाने दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तत्काल सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

इसे भी पढ़े   वाराणसी जिले के ग्राम प्रधान आक्रोशित, मनरेगा भुगतान में 23 करोड़ रुपये बकाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *