गाजीपुर: बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति में 8 सदस्यों की नियुक्ति को केंद्र की मंजूरी
गाजीपुर (जनवार्ता): गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत की अनुशंसा पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सदस्यों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
नामित सदस्यों में मनोज बिंद (करंडा मंडल प्रभारी, भाजपा), हरेंद्र यादव (पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, भाजपा), किरन सिंह (जिला उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा), कमला गिरी (भाजपा सक्रिय सदस्य), उमेश चन्द्र दुबे (पूर्व मंडल अध्यक्ष), रंजीत कुमार (अनु. मोर्चा जिला मंत्री), राघवेंद्र सिंह (मंडल उपाध्यक्ष), और विकास बलवंत (भाजपा सक्रिय सदस्य) शामिल हैं।
सांसद डा. संगीता बलवंत ने सभी नामित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ये सदस्य दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता सुधार में सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा, “दूरसंचार सेवाएँ आज विकास और सुशासन की रीढ़ हैं। बीएसएनएल टीएसी में गाजीपुर के सदस्यों की भागीदारी से हमारे संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे, जिससे समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।”
यह नियुक्ति क्षेत्र में बीएसएनएल सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।