गाजीपुर : 28 नवजात कन्याओं का धूमधाम से मना जन्मोत्सव

गाजीपुर : 28 नवजात कन्याओं का धूमधाम से मना जन्मोत्सव

गाजीपुर (जनवार्ता) : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को महिला चिकित्सालय, गाजीपुर में 28 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. के.एन. चौधरी ने की। इस अवसर पर नवजात कन्याओं को केक काटकर सम्मानित किया गया और उन्हें तौलिया, हिमालया बेबी किट, मिष्ठान आदि उपहार प्रदान किए गए।

rajeshswari

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना, भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। डॉ. चौधरी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था में भ्रूण के लिंग का पता लगाना और लिंग आधारित गर्भपात पूर्णतः प्रतिबंधित है।

विद्या श्रीवास्तव ने बेटियों के सामाजिक महत्व पर जोर दिया, जबकि नेहा राय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना, पोषण अभियान, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में विद्या श्रीवास्तव (वरिष्ठ सहायक), मयंक यादव (असिस्टेंट अकाउंटेंट), अजीत कुमार, एमटीएस ममता सिंह और चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में संदेश दिया गया, “बेटी है तो भविष्य है, उसका सम्मान और सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।”

इसे भी पढ़े   स्वप्नों के प्रकार और अर्थ | शुभ-अशुभ सपनों का रहस्य
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *