गाजीपुर : डीआईजी ने समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा पर दिया बल
गाजीपुर (जनवार्ता) : पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वाराणसी परिक्षेत्र, वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, डॉ. इरज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध समीक्षा, महिला सुरक्षा, विवेचनाओं की प्रगति, जनशिकायतों का समाधान, साइबर क्राइम और यूपी-112 की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई।
वर्ष 2025 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमों में 3.18 करोड़ की संपत्ति जब्त, हत्या के 15 मामलों में 26 और लूट के 5 मामलों में 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। आईजीआरएस रैंकिंग में गाजीपुर 35वें से 20वें स्थान पर पहुंचा। गुंडा एक्ट में 120 मुकदमे, शराब तस्करी में 303 और गोकशी में 22 मुकदमे दर्ज हुए।
डीआईजी ने माफिया के खिलाफ सख्ती, महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, सीसीटीवी स्थापना और साइबर सेल प्रशिक्षण के निर्देश दिए। बैठक के बाद थाना कोतवाली का निरीक्षण कर जन-सुनवाई, साफ-सफाई और अभिलेख अद्यतन करने के आदेश दिए गए। यह कदम गाजीपुर में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।