गाजीपुरः पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर (जनवार्ता)। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुहवल थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुहवल-दिलदारनगर बाईपास तिराहा से आरोपी को दबोचा।

गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक यादव उर्फ जितेंद्र यादव उर्फ आदित्य यादव (19 वर्ष) पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बवाड़े, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उस पर मुकदमा संख्या 77/2025 धारा 137(2), 87, 351(3), 65 (1) बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवमणि सेन मय हमराह शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

