गाजीपुर: भांवरकोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गाजीपुर: भांवरकोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गाजीपुर  (जनवार्ता)| अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 35 पेटी ब्लू लाइम ब्रांड की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 16 हजार रुपये बताई जा रही है।

rajeshswari

थाना प्रभारी भांवरकोल के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्याम सिंह मय हमराह टीम द्वारा पखनपुरा पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक तीन पहिया वाहन (संख्या UP61 AT 624) को रोककर जांच की गई। वाहन से 35 पेटी ब्लू लाइम (प्रत्येक 200 एमएल टैट्रा पैक — कुल 1575 पाउच, मात्रा लगभग 315 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से आरोपी सतेन्द्र राय पुत्र राममोहन राय, निवासी ग्राम मनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 237/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भांवरकोल पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्याम सिंह एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े   उत्तर प्रदेश गौरव अलंकरण–2025 से सम्मानित हुए डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *