गाजीपुर: समाजसेवी पर बदमाशों की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर घायल
गाजीपुर (जनवार्ता) : करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना में स्वाभिमानसंगठन के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अमितेश बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े सात बजे अमितेश मिश्रा योगेश दुबे के घर के बाहर अपने तीन साथियों के साथ बैठे थे। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे। इनमें से दो बदमाश बाइक से उतरकर अमितेश पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। हमलावरों ने ऐसा समय चुना जब अमितेश के दो गनर नहाने गए हुए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और समर्थकों ने हिम्मत दिखाते हुए एक घायल बदमाश को दबोच लिया, जबकि बाकी दो फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।
अमितेश ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला लगता है। इससे पहले नवंबर 2017 में उनके भाई, पत्रकार राजेश मिश्रा की भी बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद से परिवार सुरक्षा के लिए सतर्क था, लेकिन आज की वारदात ने एक बार फिर पूरे गांव में तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया है।
#### पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. उपेंद्र कुमार अग्रवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पकड़े गए बदमाश से करंडा थाने में पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही बाकी आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।