गाजीपुर: मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर (जनवार्ता) | जिले में बीती रात स्वाट टीम और थाना गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, स्वाट प्रभारी अपनी टीम के साथ नवली के पास रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक पिकअप और मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने तमंचे से फायर झोंकते हुए भागने की कोशिश की। सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और संदिग्ध वाहनों का पीछा किया गया।
मगरखाई मोड़ (थाना गहमर क्षेत्र) पर घिर जाने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तुरंत मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे सीएचसी भदौरा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं, पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत फरार वाहन और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।