गोरखपुर : 11वीं के छात्र को कैंपस में घुसकर मारी गोली
दहशत में भागे हमलावर
गोरखपुर (जनवार्ता) | गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती (17) की कॉलेज कैंपस के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे सुधीर अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के मैदान में खड़ा था। तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने उसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।
गोलियों की आवाज सुनकर छात्र मौके पर जुटने लगे। भीड़ बढ़ती देख आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद कॉलेज परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलेज को घेर लिया गया। थोड़ी देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए। बेटे की लाश देखकर मां रो-रोकर बेसुध हो गई, जिससे माहौल और भी गमगीन हो गया।
घटना से आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और आरोपी के घरवालों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र सुधीर भारती पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीन दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक युवक से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते बदले की भावना में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।


